धुंधली आँखों की चश्मों से लड़ाई ,
कमजोर कानो की चीखती
आवाजों से लड़ाई ,
फूलती नसों की सिकुड़ती त्वचा से लड़ाई,
कुछ
मांगते हुए होंठों की जानबूझकर अनजान बनने से लड़ाई,
कांपते हुए हांथों
की सहारा देती छड़ी से लड़ाई ,
थरथराते पांवों की
अचल धरती से लड़ाई ,
पास
बुलाते हांथों की दूर जाते बच्चों से लड़ाई ,
थोड़ी
उम्मीद भरी आँखों की कुछ ज्यादा ही खफा निगाहों से लड़ाई ,
कुछ
लम्हों की ख़ुशी की घंटों लम्बी घुटन से लड़ाई ,
मन की हिम्मत की
शरीर की थकावट से लड़ाई,
वाकई में ज़िन्दगी संघर्ष है, अपने अंत तक।।।
No comments:
Post a Comment