Friday, February 15, 2013

ज़िन्दगी चलती जाएगी...


गलतियाँ करते रहे अगर , शामें  ढलती जाएंगी ,   
ज़िन्दगी का क्या है ज़िन्दगी तो चलती जाएगी

 गलतियों का अगर दिखे असर , खुद को सुधार लो फ़ौरन,
 वरना बेवजह दुख की कालिख दिल में पलती जाएगी 
 ज़िन्दगी का क्या है ज़िन्दगी तो चलती जाएगी  ...

 दुनिया के सही गलत की परवाह ना करो , खुद से पूछो क्या हो तुम,
 और खुद को झुठलाया अगर , फिर ये दुनिया ही तुम्हे निगलती जाएगी
  ज़िन्दगी का क्या है ज़िन्दगी तो चलती जाएगी ...

 सपने वो आग देते हैं ज़िन्दगी जिस से होती है रौशन ,
 सपनो को पूरा ना किया अगर , तो बिना रौशनी दिए ही ज़िन्दगी की मोम पिघलती जाएगी
  ज़िन्दगी का क्या है ज़िन्दगी तो चलती जाएगी ...

रेत पर पल भर के लिखे जातें हैं निशान , इसी रेत से पर खड़े होते हैं कई मकान
 अब क्या करना है , ये फैसला कर लो हमदम , वरना वक़्त की ये रेत , हाँथ से फिसलती जाएगी
 ज़िन्दगी का क्या है ज़िन्दगी तो चलती जाएगी

 कल देखा जरा पीछे मुड़कर , लगा एक उम्र गुजर गयी ,
 फिर एहसास हुआ कि शायद बस ऐसे ही सारी  उम्र गुजरती जाएगी  
ज़िन्दगी का क्या है ज़िन्दगी तो चलती जाएगी ...

No comments:

Post a Comment